उत्तर प्रदेश
ईद पर पुलिस की सराहनीय पहल बिछड़े बच्चे को माता-पिता से मिलाया
ईद पर पुलिस की सराहनीय पहल बिछड़े बच्चे को माता-पिता से मिलाया

जयसिंहपुर सुल्तानपुर जिले के थाना गोसाईगंज द्वारिकागंज चौकी की पुलिस बीती रात में प्राप्त रमजान नामक लड़के को पुलिस ने सकुशल उसके पिता हकीम पुत्र छेदी, निवासी मुगलपुर, थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ को सुपुर्द कर दिया।कल अज्ञात लड़के के मिलने की सूचना पर द्वारिकागंज चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गहन प्रयास किया, जिसके परिणामस्वरूप लड़के के माता-पिता का पता लगाया ईद के शुभ अवसर पर पुलिस की इस मानवीय पहल से रमजान अपने माता-पिता से मिल सका। इस घटना ने समाज में पुलिस की संवेदनशीलता और कर्तव्यपरायणता का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया।सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस की इस सराहनीय कार्य की खूब प्रशंसा की और उनके प्रयासों की सराहना की। इस कड़ी में द्वारिका गंज चौकी प्रभारी द्विवेश त्रिवेदी दीवान विमलेश यादव सिपाही ओम प्रकाश की अहम भूमिका रही