संदिग्ध परिस्थितियों में ऑटो मैकेनिक की दुकान के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला शव
संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से मौत

दैनिक गौड़ की आवाज व्युरो चीफ डा दिनेश तिवारी
अयोध्या संदिग्ध परिस्थितियों में ऑटो मैकेनिक की मौत, दुकान के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला शव, कोतवाली बीकापुर के बीकापुर कस्बे में है यादव ऑटोमोबाइल की दुकान, कोतवाली क्षेत्र के ही बेनीपुर का रहने वाला था मृतक जगदंबा यादव, पुलिस के मुताबिक मैकेनिक ने की आत्महत्या, मृतक जगदम्बा प्रसाद यादव पुत्र सुमिरन उम्र लगभग चौअन वर्ष जिनका मूल निवास महांवां ग्राम सभा मे है। शादी बेनीपुर मे होने के बाद यहां की जमीन मिलने पर यही नेवासे पर रहकर बीकापुर मे गाड़ी बनाने का कुशल मिस्त्री होने से लड़कियों की शादी कर चुका था। और लड़को के पढा़ई का कार्य जिम्मेदारी से निभा रहा था। अज्ञात करणो से रविवार को दोपहर में फांसी के फंदे से झूल गया । जिस तरह से कुर्सी पर शरीर थी। उससे तरह तरह की चर्चायें होती देखी जा रही है। पुलिस सभी बिन्दुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।