डाकिया को नहीं कार्यक्षेत्र की जानकारी, डाक वितरण प्रभावित
डाकिया को नहीं कार्यक्षेत्र की जानकारी, डाक वितरण प्रभावित

गौड़ की आवाज, ब्यूरो प्रमुख कैमूर, बिहार। जिले की कुदरा प्रखंड मुख्यालय से उत्तर दिशा की तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग 19 व डीडीयू गया रेल खंड के पार कुदरा परसथूआ रोड में बैंक ऑफ़ इंडिया के अपोजिट लालापुर उप डाकघर के खुले हुए करीब तीन साल होने को है। इस डाकघर के अंतर्गत आने वाले 10 शाखा डाकघर से 84 गांवों का डाक व पार्सल वितरण सहित डाकघर में निहित सारे कार्य सिर्फ नाम के होते हैं। विदित हो कि इन सभी गांव के पिन कोड की पहचान डाकघर में नए पिन कोड 821114 से है। लोगों को नहीं जानकारी होने की वजह से पुराने पिन कोड होने के कारण डाक विलंब से मिलना कोई नई बात नहीं है क्योंकि पुराना पिन कोड 821108 से सकरी में डाक जाने के बाद उसे फिर नए पिन कोड पर भेजा जाता है जिससे डाक आने में तो विलंब होता है इसके साथ ही एक नई परेशानी भी खड़ी हो गई। भले ही राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे लाइन कुदरा को दो भागों में विभाजित कर दें या फिर नदी व नहर भौगोलिक रूप से एक अलग ही सीमांकन करें लेकिन कुदरा नगर पंचायत में वार्ड एक, दो तथा तीन का पिन कोड 821114 होने के कारण भी परेशानी होती है। क्योंकि 4 से 15 तक वार्ड का पुराना पिन कोड हीं है। और वार्ड 4 के लोग डाक पता में जीटी रोड भैंसौला का उपयोग करते आ रहे हैं जहां भैंसौला वार्ड नंबर तीन है। इस संबंध में कुदरा बाजार के डाकिया दरोगा से पूछने पर उन्होंने बताया कि मुझे अपने कार्यक्षेत्र की जानकारी नहीं है। डाक निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हर डाकिया को अपने कार्य क्षेत्र की जानकारी होती है ऐसा नहीं होने पर कार्यालय से पत्र जारी कर पूछा जाएगा। लालापुर में पोस्ट ऑफिस के क्षेत्र के बारे में भी अभी रिव्यू करना है।