
गौड़ की आवाज, ब्यूरो प्रमुख कैमूर, बिहार। कैमूर जिला के मोहनियां थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हुई हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर के रख दिया। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बिहार के गया में पिंडदान करने आए लोगो की बस वापस जाने के क्रम में खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए।सभी घायलों को उपचार हेतु मोहनियां अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया।घायल यात्रियों ने बताया कि गया से पिंडदान कर लौट के क्रम में खड़ी ट्रक से बस के टकराने से खलासी,पंडा व एक यात्री चल बसे। मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि उपचार के बाद लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए वाहन की व्यवस्था कर दी गई है प्रहरी के साथ उन्हें सुरक्षित घर भेजा जा रहा है।