डीआरसीसी केंदुई में अतरी व खिजरसराय के पंचायत प्रतिनिधियों को मिला पंचायत विकास सूचकांक का प्रशिक्षण
डीआरसीसी केंदुई में अतरी व खिजरसराय के पंचायत प्रतिनिधियों को मिला पंचायत विकास सूचकांक का प्रशिक्षण

गौड़ की आवाज, ब्यूरो चीफ रोहतास, बिहार। जिला के पंचायतों को सशक्त और विकासशील बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए, आज शुक्रवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) केंदुई में जिला पंचायती राज विभाग द्वारा एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतरी और खिजरसराय प्रखंड के मुखिया, पंचायत सचिव, और पंचायती राज विभाग से जुड़े प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की समझ और पंचायत के विभिन्न विकास सूचकांकों पर प्रतिनिधियों को जागरूक करना था। पीरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि अमित कुमार और विजय कुमार ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया। अमित कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान स्वस्थ गांव की अवधारणा पर गहन चर्चा की गई। प्रतिनिधियों को पंचायत विकास सूचकांक के महत्व से अवगत कराया गया, जो कि पंचायतों की प्रगति और विकास का मापन करने में सहायक होगा। उन्होंने गांव और पंचायत की आवश्यकताओं के अनुसार थीम आधारित योजनाओं को तैयार करने और उन्हें क्रियान्वित करने की प्रक्रिया पर जोर दिया।कार्यक्रम में एनीमिया मुक्त पंचायत, घर पर प्रसव रोकने, होम डिलीवरी मुक्त पंचायत, और टीबी मुक्त पंचायत बनाने के उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर पंचायती राज विभाग से श्वेता कुमारी सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत प्रतिनिधियों को अपने गांवों को अधिक स्वस्थ्य और विकास की दिशा में ले जाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।