
गौड़ की आवाज, ब्यूरो प्रमुख कैमूर, बिहार।स्वस्थ, धन और चरित्र तीनों को नुकसान से बचाने को बिहार में साढ़े आठ साल पहले लागू हुई शराब बंदी का सकारात्मक असर नहीं दिख रहा। सरकार द्वारा इसके लिए अलग विभाग व अलग थाना भी बनाया गया। फिर भी नहीं बंद हो रहा मादक पदार्थों का सेवन और व्यापार। शराबबंदी में शराब भी और शराबी भी घटना कुदरा थाना क्षेत्र की। एक ऑटो पर भारी मात्रा में शराब बरामद होने के साथ ही थाना क्षेत्र के दूसरे जगह से दो युवक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। शराबबंदी कानून की जानकारी के बाद भी पीने और बेचने वाले लगातार पकड़े जा रहे हैं जेल जा रहे हैं जमानत पर छूट कर फिर वही काम कर रहे जिसमें युवा वर्ग सबसे अधिक है। शराब के नशे में कुदरा थाना की पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एस एच ओ कुदरा विकास कुमार ने बताया कि शराब के नशे मेंकझारघाट निवासी सुदर्शन चौधरी का 31 वर्षीय पुत्र जमुना कुमार एवं रामपुर निवासी रमेश चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र रविंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। भारी मात्रा में शराब की सूचना मिलने की जानकारी पर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत केवढ़ी मोड़ पर एक ओटो पर कुल 108 लीटर देशी शराब के साथ ओटो को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।