आरके पब्लिक स्कूल माधोपुर छतौना रामकेश यादव जी के विद्यालय में सांसद मेनका संजय गांधी जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए
आरके पब्लिक स्कूल माधोपुर छतौना रामकेश यादव जी के विद्यालय में सांसद मेनका संजय गांधी जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए

गौड़ की आवाज रिजावन अहमद
जयसिंहपुर।सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में आरके पब्लिक स्कूल माधोपुर छतौना रामकेश यादव जी के विद्यालय में सांसद मेनका संजय गांधी जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बिना भेदभाव के सब की सेवा करती हूं मैं विकास कार्य से लेकर के जन समस्याओं को लेकर के मै निरंतर सुल्तानपुर में आकर के सब की समस्या सुनती हूं और कभी भी हमने भेदभाव नहीं किया रामकेश यादव जी हमारे बेटे के समान है हमारे परिवार से 15 साल पुराना नाता है यह हमारे परिवार के सदस्य हैं हमने सुल्तानपुर जिले में शिक्षा स्वास्थ्य सड़क सभी पर हमने विकास कार्य किया है हमने पॉलिटेक्निक कॉलेज नवोदय विद्यालय शहर में वेडिग जोन स्वास्थ्य में अस्पताल तमाम हमने कार्य किए हैं मैं आपके दुख दर्द में सदैव शामिल रहती हूं इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा जी विधायक राज बाबू उपाध्याय जी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर शुक्ला जी संत बक्श सिहचुन्नू सिंह जी मंडल उपाध्यक्ष राम पूजन द्विवेदी जी दलजीत सिंह जी पिंटू प्रधान बृजेश यादव प्रधान शैलेंद्र यादव प्रधान अरविंद पांडे उर्फ डब्लू पांडे प्रधान बजरंग बहादुर सिंह जी प्रधान विजय वर्मा जी और तमाम इसके साथ-साथ किरन निषाद रेखा निषाद महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुसुम लता यादव जिला अध्यक्ष आशा बहू कल्याण समिति रीता अग्रहरि बहुत सारे सम्मानित लोग उपस्थित रहे रामकेश जी यादव कार्यक्रम आयोजन कार्यक्रम में हजारों से अधिक भीड़ थी रामकेश यादव जी ने अवगत कराया कि पहले रंडोली गांव के नाम से जाना जाता था लेकिन वरुण गांधी सांसद जी ने इस गांव का नाम शासन से बात करके अन्नपूर्णा नगर का नाम करवाया