महादेवपुर में जिला प्रतिनिधि द्वारा किया गया कंबल वितरण
महादेव पुर में जिला प्रतिनिधि द्वारा किया गया कंबल वितरण

गौड़ की आवाज संवाददाता विजय वर्मा जयसिंहपुर सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में थाना गोसाईगंज ग्राम पंचायत महादेवपुर कड़ाके की ठंड एवं शीत लहर से बचने के लिए प्रशासन एवं भाजपा के जिला प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा के नेतृत्व एवं हल्का लेखपाल देवमणि उपाध्याय की देखरेख में गरीबों असहायों, निराश्रितों ,विधवाओं एवं दिव्यांगजनों को कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। कंबल वितरण समारोह के पश्चात जिला प्रतिनिधि ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि गरीब मजलूमों की मदद करना सबसे बड़े पुण्य का काम है और हम सभी का प्रयास होना चाहिए की सर्दी के मौसम में गरीब लोगों को यथासंभव मदद करें ।उन्होंने यह भी कहा कि जब से केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार आई है तभी से सरकार लगातार गरीबों की मदद कर रही है। कंबल वितरण समारोह में विजय वर्मा, राहुल वर्मा ,शुभम पांडे,छोटेलाल वर्मा ,नजफ हैदर एवं अंबुज मिश्रा आदि लोगों ने सहयोग प्रदान किया। कंबल पाने वालों में पूनम ,रफीकुल ,कलावती वर्मा ,सरोज कनौजिया ,चंपा मौर्य ,मीना,मीरा प्रजापति ,आयशा बानो, रामनिहोर, रामप्रकाश, संगीता ,रामदीन, मनोज, रानू , शकुंतला,राजकली सहित 35 लोग उपस्थित थे।