एयरटेल टॉवर के जनरेटर में लगी भीषण आग: तीन नेटवर्क कंपनियों का एक ही टॉवर, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू
गौड़ कि आवाज संवाददाता

एयरटेल टॉवर के जनरेटर में लगी भीषण आग: तीन नेटवर्क कंपनियों का एक ही टॉवर, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू
गौड़ कि आवाज संवाददाता
सुल्तानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र के सोहगौली गांव में स्थित एयरटेल टॉवर के जनरेटर में शनिवार शाम अचानक आग लग गई। इस टॉवर पर एयरटेल के साथ-साथ जिओ और वोडाफोन नेटवर्क की भी सेवाएं संचालित होती हैं। घटना के समय टॉवर पर तैनात स्टाफ रोहित कुमार मौके पर मौजूद थे।आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंच गए। स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना से क्षेत्र में मोबाइल सेवाएं प्रभावित होने की आशंका थी, क्योंकि एक ही टॉवर से तीनों प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां अपनी सेवाएं प्रदान कर रही थीं।स्थानीय प्रशासन ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही टॉवर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।