मध्यप्रदेश के कराहल में पनवाड़ा तिराहे पर नारो आदिवासी की वेश कीमती भूमि पर दबंगों की नजर है
मध्यप्रदेश के कराहल में पनवाड़ा तिराहे पर नारो आदिवासी की वेश कीमती भूमि पर दबंगों की नजर है

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र सेनारो आदिवासी के घर पर कोशागणेश लाल के परिवार के सदस्यों ने जबदस्ती कब्जा कर लिया है अब यह लोग अशोक आदिवासी की कृषि भूमि को हड़पना चाहते हैं,गणेशलाल और उसके परिवार के सदस्यों ने एक बर्ष पहले नोरा आदिवासी के पुत्र अशोक आदिवासी उसकी पत्नी और बच्चो के साथ बेरहमी से मारपीट की ,गणेशलाल ने किरण आदिवासी के सिर में लठ से बार किया जिससे किरण आदिवासी का सिर फट गया,जिसकी शिकायत अशोक आदिवासी ने एक बर्ष पहले कराहल थाने में कीकराहल पुलिस ने अशोक आदिवासी से कहा तेरी बेटी मर जायेगी तो पोस्टमार्टम करा देंगे,हमे बार बार परेशान मत किया करोसिर में लगी गंभीर चोट के कारण किरण आदिवासी का मानसिक स्वास्थ्य खराब रहता हैदशहरे के दिन कोशागणेश लाल और उसके साथ आए चकरामपुरा के लोगो ने घात लगाकर अशोक आदिवासी उसकी पत्नी और बेटी किरण आदिवासी के ऊपर जानलेवा हमला कर दियाजिससे किरण आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गईंजिसकी शिकायत अशोक आदिवासी ने कराहल थाना प्रभारी से की है