शांति एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रख कलेक्टर-एसपी ने किया भ्रमण
शांति एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रख कलेक्टर-एसपी ने किया भ्रमण
गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से पुलिस कन्ट्रोलरूम में रहें मौजूद श्योपुर, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने ईदुलफितर के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शहर का भ्रमण किया तथा शहर स्थित पुलिस कन्ट्रोलरूम में मौजूद रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी की गई।कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन द्वारा पुलिस कन्ट्रोलरूम के माध्यम से जिलेभर में ईदुलफितर के अवसर पर कानून व्यवस्था की दृष्टि से की गई विभिन्न व्यवस्थाओं की निगरानी की गई, साथ ही शहर के मैन बाजार एवं अन्य क्षेत्र में भ्रमण किया गया। श्योपुर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से ईदुलफितर का त्यौहार मनाया गया है।कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने कहा कि नवरात्रा, ईदुलफितर, तीन दिवसीय गणगौर उत्सव, रामनवमी आदि त्यौहारो सहित महावीर जयंती एवं अम्बेडकर जयंती के दृृष्टिगत रखते हुए कानून एवं सुरक्षा की दृष्टि से सभी उपाय सुनिश्चित किये गये है। उन्होने सभी नागरिकों से अपील की कि सभी त्यौहार श्योपुर की प्राचीन परम्परा अनुसार भाईचारे के साथ मनाये। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट न करें। उन्होने कहा कि इस संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किया गया है।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने कहा कि आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के लिए सुरक्षा के सभी प्रबंध सुनिश्चित किये गये है। त्यौहारों को दृष्टिगत रख पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।