पंचायत सचिव से मारपीट का मुख्य आरोपी पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार
पंचायत सचिव से मारपीट का मुख्य आरोपी पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार

गौड़ की आवाज, ब्यूरो प्रमुख कैमूर, बिहार।
शनिवार दोपहर वंशावली हेतु सरकारी कर्मचारी से मारपीट मामले में भभुआ राजेंद्र सरोवर के पास जिले के अलग-अलग पंचायत के 35 पंचायत सचिवों ने मिलकर मीटिंग की तथा लिखित संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन दे जिलाधिकारी से कारवाई की मांग की। वहीं कुदरा प्रखंड अंतर्गत मेउड़ा पंचायत भवन पर जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में पंचायत सचिव पर हमला कर मारपीट करने के आरोप में उचित कार्रवाई की मांग पत्र को कार्यवाही हेतु निर्देशित करते हुऐ पुलिस अधीक्षक को भेज दिया गया। दरअसल शनिवार को पंचायत सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु दिए गए आवेदन में जिक्र है कि मुखिया, सरपंच एवं ग्राम कचहरी सचिव की उपस्थिति में ग्राम पंचायत मेउड़ा के पंचायत भवन में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें रामपुर निवासी नारायण राम के पुत्र बबन राम का वंशावली प्रमाण पत्र बनाने हेतु पैक्स अध्यक्ष छठु पासवान द्वारा निर्देशित किया गया। लेकिन जांच के क्रम में वंशावली नियम पूर्वक ना होने राशन कार्ड में कहीं और का पता होने की वजह से प्रमाण पत्र निर्गत न करने की जानकारी सुनते ही उग्र हो अपने साथियों के साथ पैक्स अध्यक्ष ने मारपीट शुरू कर दी। इस क्रम में मुखिया सुदर्शन सिंह को भी चोट लगी। सेवानिवृत्ति के पायदान पर पहुंचे ग्राम सेवक के शर्ट फटने, होंठ कटने और कान से खून निकलने का प्रमाण मारपीट के स्तर को बयां कर रहा था। सरकारी काम में बाधा डालने सरकारी कर्मी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाकर पंचायत सचिव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया जिसे बीडीओ कुदरा द्वारा तत्काल ही थाना अध्यक्ष को अग्रसारित कर दिया गया था। इस घटना से संबंधित सभी को अधिकारी को जिलाधिकारी से पत्र प्राप्त होने के बाद मारपीट के मुख्य आरोपी रामपुर निवासी शिव पूजन पासवान के पुत्र मेउडा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष छठु पासवान को गिरफ्तार किर लिया गया।