महज पांच घंटे मिल रही बिजली, नाराज ग्रामीणों ने किया…….
महज पांच घंटे मिल रही बिजली, नाराज ग्रामीणों ने किया.......

गौड़ की आवाज ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर हजपुरा/महरुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में शेड्यूल के हिसाब से बिजली न आने से नाराज लोगों ने बिजली घर पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। उनका कहना है कि 18 घंटे में महज पांच से छह घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। आरोप है कि बिजली कर्मी अपने रजिस्टर में शेड्यूल के हिसाब से बिजली आपूर्ति की झूठी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज रहे हैं।जाफरगंज पावर हाउस से जुड़े बेलउवा, कालेपुर, खजुरी, अवधना, पिपरी सैदपुर समेत दर्जनों गांव मेंं बीते 25 दिनोंं से छह घंटे ही बिजली की आपूर्ति मिल रही है। शनिवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। 50 से अधिक ग्रामीणोंं ने पावर हाउस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उपभोक्ता प्रद्युम्न ने बताया कि फीडर के कालेपुर महुअल गांव में कई दिनों से बिजली नहीं आ रही है, लेकिन बिजली घर के रजिस्टर पर 12 से 15 घंटे बिजली की आपूर्ति देने की बात दर्ज की गई है। कर्मचारी से पूछने पर वे अभियंताओं के दबाव में ऐसा करने की बात कह रहे हैं। उपभोक्ताओं ने बताया कि अघोषित कटौती से धान की रोपाई समेत अन्य कार्य बाधित हो रहे हैं।फॉल्ट से 50 गांव की बिजली गुल कोटवा महमदपुर 132 केवीए उपकेंद्र से भीटी महरुआ उपकेंद्र को जाने वाली 33 हजार केवी बिजली का तार अकबरपुर के बनगांव रेलवे क्रॉसिंग के पास टूट गया। इससे जुड़े गांव रामपुर, हरिनंदन, बाहरपुर, लोकनाथपुर, नरसिंह दासपुर, पाती, पखनपुर, मथानी, रामपुर, नोनशिला, बरामदपुर, महरुआ, सेहरा रफीगंज जलालपुर, रामनगरकर्री उदयपुर, लोडवा, सिलावट, मगनपुर, दुर्गूपुर, सुखारीगंज, करौना, बरामदपुर लोहार, सेमरी पहाड़पुर, जयमलपुर समेत 50 से अधिक गांव की बिजली गुल हो गई। देर शाम फॉल्ट को ठीक कर आपूर्ति बहाल करा दी गई, लेकिन इन गांवों में लो-वोल्टेज की समस्या बनी रही। किसान दीनानाथ ने बताया कि धान की सिंचाई करनी है। वोल्टेज नहीं होने से सिंचाई नहीं हो पा रही है।चार दिन बाद बदला ट्रांसफार्मर महरुआ बेस्ट फीडर के बासूपुर बरयानी गांव में लगा 25 केवी ट्रांसफार्मर 16 जुलाई को फुंक गया था। इसकी सूचना पावर कॉर्पाेरेशन के अधिकारियों को देने के बाद भी ट्रांसफार्मर चार दिन बाद 20 जुलाई को बदला गया। इस वजह से ग्रामीणोंं को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।बनाई जा रही नई लाइन शेड्यूल के हिसाब से बिजली आपूर्ति दी जा रही है। फॉल्ट होने पर उसे ठीक कराया जाता है। जाफरगंज पावर हाउस का क्षेत्र बहुत बड़ा है। कई दशक पुराने हो चुके बिजली के तार आए दिन टूटकर गिर जाते हैं। इससे आपूर्ति बाधित होने के साथ ही लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। नई लाइन बनवाई जा रही है। जल्द ही उपभोक्ताओंं की समस्या दूर हो जाएगी। -संदीप श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता