
गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से श्योपुर, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा नगरीय निकायों को दिये गये निर्देशो के क्रम में नगर परिषद बडौदा द्वारा ग्रीष्मकाल में आम लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने की सुविधा के दृष्टिगत प्याऊ का संचालन शुरू कर दिया गया है। सीएमओ ताराचंद धूलिया ने बताया कि पुलिस थाना बडौदा के सामने परिषद के तत्वाधान में प्याऊ की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस प्याऊ का शुभारंभ नगरपरिषद बडौदा की अध्यक्ष भरोसी बाई सुमन द्वारा गत दिनो किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष भरोसी बाई द्वारा लोगों को शीतल पेयजल पिलाकर इस पुनीत कार्य की शुरूआत की गई।कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने गर्मियों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से सभी नगरीय निकायों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्याऊ का संचालन किया जायें, इसी प्रकार गौवंश तथा अन्य मवेशियों के लिए सीमेंट की टंकी का उपयोग करते हुए पशुहोद बनाये जायें तथा उसमें नियमित रूप से पानी भरा जाये