
गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र सेआयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रेरणा वृद्धाश्रम में 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 13 बुजुर्गजनों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये। सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत के नेतृत्व में प्रभारी डीपीएम श्री योगेश यादव, जिला आयुष्मान कार्डीनेटर श्री महेश मीणा ने वृद्धाश्रम पहुंचकर कार्ड बनाने की प्रक्रिया की।
सीएमएचओ डॉ राजपूत ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य का विस्तार करते हुए 70 वर्ष के सभी बुजुर्गो के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये गये है, इस योजना के तहत जिले को 32 हजार 211 कार्ड बनाने का लक्ष्य हासिल हुआ है। योजना के तहत प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा मिलती है।
डॉ. जे.एस.राजपूत ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के पात्र वरिष्ठ नागरिक स्वयं भी अपना पंजीकरण वेब पोर्टल https%%@@beneficiary.nha.gov.in अथवा आयुष्मान एप play.google.com/store/apps/details\id++=com.neficiaryapp के माध्यम से कर सकते है।