राष्ट्रीय खबरें

पत्रकार की हत्या से आक्रोशित पत्रकारो ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम को सौपा 

पत्रकार की हत्या से आक्रोशित पत्रकारो ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम को सौपा 

गौड़ की आवाज पृथ्वी राज सिंह

दीदारगंज-आजमगढ़ टी वी चैनल के जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी संवाददाता आशुतोष श्रीवास्तव एवम प्रतापगढ़ जनपद के हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार वसंत सिंह की गोली मारकर की गई निर्मम हत्या से आहत आक्रोशित मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने मंगलवार को मार्टिनगंज तहसील में एक बैठक कर गहरा दुख व्यक्त किया और अपनी छ सूत्रिय मांगों से संबंधित राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम मार्टिनगंज नंदिनी शाह को सौपा पत्रकारों ने मांग की है कि अपराधियों की जल्द-से-जल्द गिरफ्तारी कर एन एस ए के तहत कार्यवाही हो, पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाय, पीड़ित परिवार को समुचित सुरक्षा मुहैया कराया जाए, पाड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देना सुनिश्चित किया जाय, लापरवाही के आरोपी शाहगंज कोतवाल को निलंबित किया जाय तथा पुलिस उपाधीक्षक शाहगंज का तबादला किया जाय तथा शासन द्वारा प्रदेश के समस्त पत्रकारों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर बृजेश पाठक, रामायन सिंह, विजय कुमार सिंह,अरविंद श्रीवास्तव,पूर्णवासी मौर्य, शिव प्रसाद गुप्ता ,अनुराग सिंह, भोलेंद्र यादव, बृजभान विश्वकर्मा, संदीप विश्व कर्मा, प्रवीण यादव,रवि राजभर, बृजेश सिंह,शिवम सिंह, लालमन यादव, मंगलदेव मिश्र,शिवशंकर यादव,विवेक तिवारी,विशाल तिवारी,रविंद्र सरोज, अबूजैद, रिंकू चोहान, पृथ्वीराज सिंह आदिलोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button