अज्ञात वाहन की टक्कर से अभिषेक मौर्य की मौके पर मौत

कौशाम्बी गौड़ की आवाज ब्यूरो संदीप कुमार जिला के सैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केसरिया का रहने वाला अभिषेक कुमार मौर्य उम्र लगभग 30 वर्ष ने अपने घर से दिन मंगलवार को सुबह लगभग 5:00 बजे बाइक से सब्जी मण्डी सैनी गया था।जो की किसी जरूरी काम की वजह से अपने बहेन के यहां सब्जी मण्डी सैनी से अजुवा जा रहा था।अजुवा चौकी अंतर्गत पावर हाउस वअंबर होटल के निकट इंटरनेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया जानकारी के मुताबिक पता चला कि समय लगभग 6:30 बजे कानपुर की तरफ से जा रहा किसी वाहन ने युवक को रौंदा दिया जोकि जो की बाइक के नंबर से पता चला कि युवक केसरिया गांव निवासी है।जानकारी मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शंव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया।