उत्तर प्रदेश
दलित बस्ती में नाली व इंटरलॉकिंग सड़क का नही करवाया गया निर्माण
दलित बस्ती में नाली व इंटरलॉकिंग सड़क का नही करवाया गया निर्माण
गौड़ की आवाज ब्यूरो कौशाम्बी* मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत बरई सुलेम गांव का मजरा विकास योजनाओं से कोसों दूर है गांव में सड़क व जल निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं हो सका ग्रामीणों को आने जाने में हो रही है काफी समस्याएं आजादी के दशक बाद भी दलित बस्ती के सुविधाओं से वंचित हैं ग्राम प्रधान वह अधिकारी क्यों नहीं दे रहे हैं ध्यान गांव के लोगों ने बताया की ग्राम प्रधान से इंटरलॉकिंग की और जल निकल की माग किया है आज तक इंटरलॉकिंग नही लगाया गया सड़क नाली का निर्माण भी दलित बस्ती में नही हुआ ग्रामीणों ने बताया कि दलित बस्ती में विकास योजनाओं में प्रधान द्वारा पक्षपात किया जा रहा है गांव के लोगों में ग्राम प्रधान वा अधिकारियों के प्रति नाराजगी दिख रही है ग्राम प्रधान व अधिकारी क्यों नहीं दे रहे हैं ध्यान दलित बस्ती के लिए