सरकारी कागज़ों में उलझी पट्टे की ज़मीन सरकारी शुल्क देने के बाद भी नही मिल सका कब्ज़ा
सरकारी कागज़ों में उलझी पट्टे की ज़मीन सरकारी शुल्क देने के बाद भी नही मिल सका कब्ज़ा

गौड़ की आवाज संवाद सूत्र सुल्तानपुर । सरकारी पटल पर कैसे आम आदमी अपने हक के लिए दौड़ते दौड़ते थक जाता है इसकी बानगी है मनियारी अलीगंज का पवन कुमार दरअसल पवन कुमार ने आवास विहीन है उसने प्रशासन से आवास हेतु जमीन आवंटित करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिसपर कार्यवाही करते हुए ग्राम मनियारी में हल्का लेखपाल ने चिन्हित भूमि दिखाते हुए आवंटन की प्रक्रिया को पूरा कर दिया जिसके एवज में पवन में आवंटन राशि रुपये 14860/ जमा भी कर दिया और उसको ग्राम मनियारी में गाटा संख्या 360 में भूमि आवंटित कर दी गई जब उसने उस जमीन को देखा तो उक्त सरकारी जमीन पर कहीं से कोई रास्ता नही था, न ही वो आवास बनाने योग्य थी बहरहाल पवन ने उक्त आवासीय भूमि को कहीं और आवंटित करने के लिए राजस्व और अन्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन सरकारी तेज़ी को वो समझ नही पाया और अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा रहा है*उप मुख्यमंत्री तक पहुंची शिकायत उसके बावजूद भी हैं सभी निष्क्रिय*निराश पवन ने उपमुख्यमंत्री के दरबार मे अपनी शिकायत की तो उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए लेकिन नतीजा सिफर पवन आज भी सरकारी कार्यालय में चप्पल घिस रहा है