राष्ट्रीय खबरें

कॉलेज में हुआ सेफर इंटर नेट-डे जागरूकता कार्यक्रम

कॉलेज में हुआ सेफर इंटर नेट-डे जागरूकता कार्यक्रम

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में शासकीय पीजी कॉलेज श्योपुर में सेफर इंटरनेट-डे के परिपेक्ष्य में विद्यार्थियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एसडी राठौर ने कहा कि वर्तमान में इंटरनेट का उपयोग हमारी दिनचर्या का अहम भाग बन गया है। इंटरनेट के अनेक लाभों के साथ अनजाने या लापरवाही के कारण हम साइबर क्राइम के भी शिकार हो सकते हैं। इसलिए सावधानीपूर्वक इसका उपयोग किया जायें। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में ओटीपी किसी से शेयर ना करे। सुरक्षित पासवर्ड 12 कैरेक्टर का हो जिसमें स्पेशल कैरेक्टर भी हो। अपनी यू पी ई पिन किसी भी हालात में किसी से शेयर ना करे। डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए अपरिचित नंबर से वीडियो कॉल पर बात ना करे। फ्री वाईफाई से वित्तीय व्यवहार कदापि ना करे। इसके बावजूद भी यदि कोई साइबर क्राइम हो जाता है, तो 1930 नम्बर पर कॉल किया जा सकता है।जागरूकता कार्यक्रम में ई दक्ष केंद्र से दीपक कुशवाह तथा एन आई सी से गौरव गुप्ता ने विद्यार्थियों को इंटरनेट के एडवांटेज तथा डिस एडवांटेज के बारे में बताया साथ ही सुरक्षा के उपायों को बताया। सुरक्षित लेनदेन तथा सायबर सुरक्षा एवं किसी प्रकार की धोखाधडी से बचने के लिए पी पी टी के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों की उपस्थिति में डॉ सीमा चौकसे ने महिलाओ के संबंध में डिजिटल सावधानी पर बल दिया। रासेयों जिला संगठक डॉ ओपी शर्मा के द्वारा कार्यक्रम में साइबर क्राइम के प्रकार एवं उनसे बचने तथा सुरक्षित तरीके से इंटरनेट के उपयोग के लिए सुझाव दिए गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button