जोली मोड़ के पास सड़क खराब होने से पलटा ई-रिक्शा, किशोर की मौत
जोली मोड़ के पास सड़क खराब होने से पलटा ई-रिक्शा, किशोर की मौत

गौड़ की आवाज सवांददाता रिजवान अहमद उत्तर प्रदेश जिले सुलतानपुर के क्षेत्र में सरकार गड्ढा मुक्त सड़को के दावो की पोल सुल्तानपुर में खुल गई है। यहां खराब सड़क पर ई-रिक्शा पलटने से एक किशोर की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार कि मृतक किशोर भाई, बहन के साथ ई-रिक्शा से मामा के घर से मोहर्रम का जुलूस देखकर वापस लौट रहा था। प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली देहात के कमनगढ़ गांव निवासी मोहम्मद शहबान लगभग उम्र 13 वर्ष पुत्र इम्तियाज मोहर्रम के दिन अपने मामा जाहिद बेग के यहां गणेशपुर कैथोली मेला देखने गया था।
गुरुवार को वह बड़े भाई आदिल और बहन शहनाज के साथ ई-रिक्शा पर बैठकर घर लौट रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक गोसाईगंज थाने के जोली मोड़ के पास सड़क खराब होने से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके नीचे दबकर शहबान गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे किसी सूरत बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर पहुंचाया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्य लोगों को आंशिक चोटें आई हैं। शहबान तीन भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। बेटे की मौत से मां गुड्डन जहां बेहोश हो गई है वही मृतक के ननिहाल और मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है। एसओ गोसाईगंज धीरज कुमार ने बताया घटना की जानकारी हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।