मनरेगा के JE की हादसे में मौत,बाइक से जाते समय तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर
मनरेगा के JE की हादसे में मौत,बाइक से जाते समय तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

गौड़ की आवाज संपादकीय सुल्तानपुर के हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर मनरेगा के जेई को बाइक से जाते समय तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। उन्हें सीएचसी और वहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लाया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया। रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।बल्दीराय तहसील क्षेत्र में तैनात मनरेगा जेई अर्जुन सिंह निवासी भटकोली थाना कूरेभार बाइक से ड्यूटी कर देर शाम घर लौट रहे थे। अभी वे हलियापुर-बेलवाई मार्ग संजय नगर के पास पहुंचे थे कि एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हुए। आनन फानन में लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां से चिकित्सक ने जेई को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर के लिए रेफर किया। यहां भी हालत गंभीर होते देख डॉक्टरो ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे उनकी मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी सुषमा सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।