खेलते समय बच्चों पर गिरी छज्जे की दीवार,एक बच्चे की मौत,आधा दर्जन से अधिक घायल

गोसाईगंज जयसिंहपुर सुल्तानपुर गौड़ की आवाज संवाद रिजवान अहमद गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के दर्ज़ीपुर गांव में सोमवार शाम को उस समय बड़ा हादसा हो गया।जब खेलते समय पक्की दीवार का छज्जा सहित बच्चों के ऊपर गिर गई। जिससे गांव में अफरातफरी मच गईं। ग्रामीणों ने मलवे के नीचे दबे बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला। जिसमें एक बच्चे की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी। हादसे में छह बच्चे सहित कुल दस लोग घायल है। सूचना पर तहसीलदार मयंक मिश्रा व उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव मौके पर पहुँचे। गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को लखनऊ रेफर किया गया है।घटना सोमवार शाम साढे करीब चार बजे के करीब की है। गोसाईगंज थानाक्षेत्र के दर्ज़ीपुर गांव निवासी शहबान (9)पुत्र मुख्तार उर्फ सच्चन, सैनुद (6) पुत्र सुद्दू,आलिम(5)पुत्र आरिफ,आरिज(7) पुत्र वारिश, सैयम(9)पुत्र रोशन अली,मो.इसु (7)पुत्र मुन्ना,असरफ(7)पुत्र अख्तर गांव स्थित मुस्तकीन उर्फ बखेडू पुत्र स्व हासिम के अधूरे पड़े पक्के मकान में खेल रहे थे। इस बीच अचानक छज्जा सहित पक्की दीवार बच्चों के ऊपर गिर पड़ी। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण उधर दौड़ पड़े। मलबे के नीचे से दबे बच्चों को बाहर निकाला गया। इस बीच एक बच्चे शहबान की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुँचे भटमई चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव,कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को प्राइवेट वाहन से मेडिकल कालेज सुल्तानपुर भिजवाया। जहां दो बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं मलबे को हटाने के दौरान वारिस (24)पुत्र रफीक, रज्जाक(32) पुत्र अतीक,आफताब आलम(28) और शेहरे(42) घायल हुए है। घटना की सूचना पर जयसिंहपुर तहसीलदार मयंक मिश्रा ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया है। हादसे के बाद से दर्ज़ीपुर गांव में मातम का माहौल है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। तहसीलदार मयंक मिश्रा ने बताया कि दीवार जर्जर थी। जिससे हादसा हो गया। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। शासन स्तर पर मदद की जायेगी।