अपराधियों ने पति की हत्या कर नाले में फेका शव,
अपराधियों ने पति की हत्या कर नाले में फेका शव,

गौड़ की आवाज सुनील कुमार गौड़ कानपुर महानगर ग्राम संभरपुर कछार हिंदूपुर सिंहपुर बिठूर जहां पर एक व्यक्ति की मृत्यु कर उसकी बॉडी को एक सुनसान गहरे नाले में फेंक दिया गया पहचान मुकेश दिवाकर के नाम के व्यक्ति की हुई मारने वालों के नाम कुछ इस तरह हैं श्रवण कुमार, आकाश, रजन पाल, गोरे यादव, विनोद कुमार, नीलू आदि अज्ञात इन सभी लोगों ने मिलकर हत्या की है जहां 302 धारा होती है मृत्यु के लिए दंड बिठूर की पुलिस ने सांठ गांठ कर कर दोषियों को 151 में चालान कर दियाजिसे कोर्ट से तुरंत जमानत मिल गई इसी बीच कोई दबंग व्यक्ति आकर जान से मारने की धमकी दे गया अंधेरे के कारण उसकी शक्ल नहीं पहचानी जा सकीऔर धमकी देकर चला गया की जाव नहीं तो तुम्हारा भी ऐसा ही हसन होगा जैसा मुकेश दिवाकर के साथ हुआ था वैसे तुम्हारी भी हत्या कर दी जाएगी अगर तुमने कुछ पुलिस प्रशासन में जाकर अपनी सिफारिश की तो,उसकी पत्नी अंजलि दिवाकर वह उनके घर के लोग काफी डरे व सहमे बैठे हैं मीडिया द्वारा शासन प्रशासन से लगाई न्याय के गुहार,