जेल भेजे गए 2 बदमाश: पुलिस टीम पर किया था हमला, तीसरा फरार
दोनों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर में पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में दो आरोपियों को जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुड़वार थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिगहिया जंगल के पास से इन आरोपियों को पकड़ा है।घटना की जानकारी के अनुसार, दरोगा रामबाबू सिंह और कांस्टेबल अनुज तिवारी प्रतापपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। आरोपी न केवल भाग गए बल्कि बाद में लौटकर पुलिसकर्मियों पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया।पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों की पहचान अभय प्रताप सिंह उर्फ शक्ति सिंह (अमेठी) और शुभम पांडेय (अयोध्या) के रूप में हुई है। दोनों फिलहाल प्रतापपुर, कुड़वार में रह रहे थे। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी, जबकि तीसरा आरोपी अमरनाथ तिवारी उर्फ लोदे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।तलाशी में अभय प्रताप से .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। वहीं शुभम पांडेय से .12 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस मिला। घायल आरोपियों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी कुड़वार ले जाया गया था।