समस्या निस्तारण के लिए 7 जुलाई को प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी
दीवानी न्यायालय के कर्मचारियों ने बैठक कर बनाई रणनीति

गौड़ की आवाज संवाद
सुल्तानपुर। दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के सदस्यों ने बैठक कर समस्यायों के निस्तारण कराने के लिए रणनीति बनाई. इसके तहत प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर उच्च न्यायालय में सामने सात जुलाई को प्रदर्शन किया जाना है. जनपद न्यायालय में तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा एक संयुक्त प्रतिज्ञा सभा का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें सभी कर्मचारी उपस्थित रहे । इस प्रतिज्ञा सभा का संचालन जिला दीवानी कर्मचारी संघ से सचिव उत्तम कुमार ने किया । बताया गया कि दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश द्वारा उच्च न्यायालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष लंबित मांगों से अवगत कराया गया। दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश, अयोध्या मण्डल अध्यक्ष बद्रीनाथ यादव एवं अंजुमन हिमायत चपरासियान संघ शाखा सुलतानपुर के अध्यक्ष रविदत्त मिश्रा ने प्रतिज्ञा सभा को सम्बोधित किया। दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरीराम यादव ने कर्मचारियों को शपथ दिलायी। इसमें प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कर्मचारियों ने विधिक अधिकारों को प्राप्त करने के लिये संविधान के मूल अधिकारो और मूल कर्तव्यों को आत्मसात करते हुए संवैधानिक उपायों द्वारा अपने लिये न्याय प्राप्त करने की बात कही और स्वयं को सेवक के रूप में संघ को समर्पित कि तथा प्रान्तीय संघ द्वारा 19 मई की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार आगामी सात जुलाई दिन रविवार को उच्च न्यायालय इलाहाबाद के सामने स्थित हनुमान मंदिर/ अम्बे के समक्ष प्रदर्शन करने की बात दोहराई.