
गौड़ की आवाज रिजवान अहमद सुलतानपुर कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा बीते दिनों हुई व्यापारी के साथ लुट व हमले के संबध में जिलाधिकारी के गैर मौजूदगी में प्रवीण कुमार सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा कर दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की।कार्यक्रम की अगुवाई संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने की और बताया कि थाना गोसाईगंज क्षेत्र में सुदनापुर बाजार में सुरेश चन्द्र सोनी की ज्वैलर्स की दुकान है शाम को वह अपनी दुकान बन्द करके अपने घर जा रहे थे। तो उनके द्वारा सूचना दी गयी कि उनके साथ में चार लोगो ने पीछे से गाड़ी लगाकर के टक्कर मर दी और इनके हाथ में दो झोले थे वो लूट कर भाग गये। इनके सिर में चोट आई है । मिली जानकारी के अनुसार 25 लाख रुपये की उसके साथ लुट हुई है। जिससे आम जनमानस में भय का माहौल है । कटका क्लब के महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री गुल फूल बेगम ने कहा कि जिले में आए दिन हो रहे व्यापारियों के साथ लूट की घटना की संस्था निंदा करती है।व्यापारियों के ऊपर हो रहे हमले पर रोक लगे। प्रदेश प्रभारी आकाश सिंह ने कहा कि पीड़ित के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पीड़ित को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। कटका क्लब के सदस्य अतुल यादव ने कहा कि लूट की घटना जल्द खुलासा हो।ज्ञापन देने में पम्मी बनो, मोनू यादव, सुधीर यादव, सूरज विश्वास, रहे।