स्वास्थ्य/ शिक्षा

लालगंज के मार्टिनगंज में ओमप्रकाश राजभर की चुनावी जनसभा 

लालगंज के मार्टिनगंज में ओमप्रकाश राजभर की चुनावी जनसभा 

गौड़ की आवाज मंडल ब्यूरो

दीदारगंज-आजमगढ़ लालगंज संसदीय क्षेत्र के दीदारगंज विधान सभा क्षेत्रांतर्गत के वी इंटर कालेज मार्टिनगंज में शनिवार को दिन में लगभग डेढ़ बजे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और भाजपा की संयुक्त चुनावी जन सभा में पूरा पांडाल कार्य कर्ताओं पदाधिकारियों से खचाखच खच भरा रहा यहां तक कि भीड़ इतनी हो गई कि लोग इस चिलचिलाती धूप में इधर उधर छांव की तलाश में भटकते नजर आए। जन सभा के मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का उड़न खटोला दिन में दो बजे हेलीपैड पर उतरा और दो बजकर दो मिनट पर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर पंचायती राज मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मंचासीन हुए जहां पर भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर ने उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम आप लोगों से आग्रह किया कि मै अपने लिए वोट मांगने आया हूं आप यहां पर नीलम सोनकर को वोट करेंगें और घोसी में अरविंद राजभर वोट पाएंगे। हमारे राजभर समाज के लोगों से विनम्र आग्रह है कि आप लोग यहां कमल का बटन दबाएंगे तो घोसी में छड़ी पर वोट गिरेगा प्रधान मंत्री मोदी जी और मुख्य मंत्री योगी जी ने मुझे अहम जिम्मेदारी दी है कि पता लगाईए कि बिजली कैसे सही होगी प्रधान मंत्री जी ने मुझसे कहा है कि गांव गांव जाकर पता लगाईए कि जनता को क्या चाहिए जनता की सभी समस्याओं का निवारण मोदी जी ही करेंगे गरीबी क्या होती है मोदी जी जानते हैं इसलिए आयुष्मान कार्ड के रुप में पांच लाख दिए हैं हमारे देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति में महिलाओ को 33%आरक्षण देना चाहते है इसका उदाहरण स्वरूप आज हमारे लालगंज प्रत्याशी नीलम सोनकर जी आप लोगों के बीच में हैं नीलम सोनकर जी को जिताकर लोक सभा भेजना हम सब का दायित्व बनता है ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि इस समय दो बच्चे घूम रहे हैं एक का नाम राहुल दूसरा अखिलेश । जब इन लोगों की सरकार थी तो कभी भी पिछड़ा दलित और मुसलमान याद नहीं आया यह दोनों बच्चे घूम रहे है यह नही जानते कि इनके चाचा भी मैदान में हैं मै कभी भी चोरी डकैती नहीं किया टैम्पो चलाया, जीप चलाया खेती की अब राजनीति के रुप में प्रदेश चला रहा हूं ओम प्रकाश राजभर डबल इंजन की सरकार से हेलीकॉप्टर लेकर आया हूं। पूर्वांचल में किसी और को चुनाव जीतने दूंगा। पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक पर कोई ज्यादा अत्याचार करता है तो वह समाजवादी पार्टी करती है। इसलिए आप कमल का बटन दबाएं और मोदी जी को प्रधान मंत्री बनाएं अंत में जय भीम, जय सुहेलदेव, और जय श्रीराम के उद्घोस के साथ मुख्य अतिथि ने संबोधन समाप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button