प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने की मांग – प्रभारी चिकित्साधिकारी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने की मांग - प्रभारी चिकित्साधिकारी

गौड़ की आवाज संवाददाता चन्दन गुप्ता भाटपार रानी देवरिया भाटपार रानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ निजी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसके कारण इस स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार से लगते हुए नाली की सफाई नहीं हो पाती है जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है जहां एक तरफ सरकार द्वारा पूरा ध्यान स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान पर लगा हुआ है वही जब सरकारी अस्पताल के प्रांगण में ही नाली की सफाई ना हो गंदगी व्याप्त हो तो संक्रामक रोग फैलने की पूरी आशंका बनी रहती है सिर्फ यह ही नहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी इमाम सिद्दिकी ने बताया कि बरसात के दिनों में नाली की सफाई नहीं होने से अस्पताल परिसर में जल जमाव हो जाता है जिससे संचारी रोग फैलने की पूरी आशंका बनी रहती है जिससे आम नागरिकों को काफी कठिनाई उठानी पड़ती है इस संदर्भ में दिनांक 30-07-2024 को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भाटपार रानी ने एक पत्रक उप जिलाधिकारी भाटपार रानी को प्रेषित किया जिसको उप जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए अतिक्रमण पर यथाशीघ्र कार्यवाही करने के लिए आश्वासन दिया इसी क्रम में अस्पताल परिसर से सट्टे एक छोटी सी कॉलोनी वासी है जिसमें 7 से 8 परिवार निवास करते हैं उन सभी लोगों ने भी उप जिलाधिकारी भाटपार रानी एवं जिला अधिकारी देवरिया को पत्रक देकर अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की है जिसमें मुख्य रूप से मुरली मिश्रा श्रीनिवास मिश्र रतिनाथ तिवारी संजय कुमार सिहा कृष्ण कुमार सिंहा संजय पांडे द्रौपदी देवी बिंदा देवी आदि लोग शामिल रहे कॉलोनी वासियों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के पूर्व एवं पश्चिम तरफ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है अगर यहां से अतिक्रमण हटवा दिया जाए तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने-जाने हेतु आम नागरिकों एवं मरीज को काफी सुविधा मिलेगी तथा नाली की भी समुचित सफाई होती रहेगी क्योंकि अगर नाली की सफाई समुचित रूप से नहीं की जाती है तो संचारी रोग से प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है इसलिए शासन प्रशासन को यथाशीघ्र उक्त मामले को संज्ञान में लेकर जनता के हित में कार्य करना चाहिए जिससे आम जनता के साथ-साथ मरीज को भी सुविधा मिल सके l