
गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से श्योपुर, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा गत दिनों टीएल बैठक के दौरान दिये गये निर्देशो के क्रम में उप जेल विजयपुर में आयुष विभाग द्वारा बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 24 बंदियों सहित 11 जेल स्टॉफ के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा सभी की बीपी एवं शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच की गई।आयुष आरोग्य मंदिर इकलौद के डॉ दीपक बाथम सहित आयुष टीम द्वारा जेल में बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निशुल्क रूप से औषधियां प्रदान कर उपचार किया गया। इसके साथ ही योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र सिंह जादौन एवं योग सहायक निशांत शर्मा ने बंदियों को नियमित रूप से योग, प्रणायाम करने के लिए प्रेरित करते हुए योग कराया गया।