
गौड़ की आवाज संवाददाता *नकराही सुल्तानपुर*जिले के क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में चाचा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही भतीजा बुरी तरह घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नकराही की बताई जा रही है। बाइक सवार दो लोग अयोध्या की ओर चले जा रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार पहले ई-रिक्शा से टकराए। अभी वे सम्भल पाते की पीछे से आई ट्रक से बाइक सवारो की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक व्यक्ति मौके पर गिरा और उसकी मौत हो गई, दूसरे घायल को वहां मौजूद लोगों ने तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तब तक ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो चुका था। पुलिस ने मृतक की पहचान लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी कमलेश सिंह के रूप में की है। जबकि घायल की पहचान अनिल सिंह के रुप में हुई। अनिल मृतक का भतीजा बताया जा रहा है। मृतक कमलेश खेती व दुग्ध व्यवसाय करते थे। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।