राष्ट्रीय खबरें

आवास योजना के सर्वे में नाम जोडने के निर्देश हितग्राही को बताया, तीसरी किस्त की राशि जारी

आवास योजना के सर्वे में नाम जोडने के निर्देश हितग्राही को बताया, तीसरी किस्त की राशि जारी

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित श्योपुर, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने जनसुनवाई के दौरान आवास संबंधी आवेदनों का निराकरण करते हुए अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस सूची में नाम जोडने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे शुरू हो गया है। सर्वे की कार्यवाही 15 मार्च 2025 तक चलेगी। सर्वेयर के रूप में पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक अधिकृत किये गये है। इनके माध्यम से अपना नाम सर्वे में जुडवाये। इसके साथ ही उन्होने जनसुनवाई में आवास की मांग लेकर आये रामसिंह बैरवा निवासी काशीपुर तथा लक्ष्मी धाकड निवासी सहसराम का नाम आवास प्लस की सर्वे सूची में जोडने के लिए निर्देश दिये गये। इसी प्रकार पप्पू वाल्मिक निवासी तुलसैफ के आवास की तीसरी किस्त प्रदान किये जाने संबंधी आवेदन के परीक्षण उपरांत अवगत कराया गया कि तीसरी किस्त का एफटीओ जारी हो चुका है तथा शीघ्र ही बैंक खाते मे ंराशि प्राप्त हो जायेगी।इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में आवास संबंधी आवेदनों पर हितग्राहियों को अवगत कराया गया कि शहरी क्षेत्र में भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया संचालित है। हितग्राही आवास के लिए अपने आवेदन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन करा सकते है। जनसुनवाई में कुल 144 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर, विजय शाक्य सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें।
सीएमओ को मौके पर जाकर समस्या निराकरण करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा श्योपुर के वार्ड 10 के नागरिकों के आवेदन पर सीएमओ राधेरमण यादव को निर्देश दिये कि मौके पर पहुंचकर पानी निकासी तथा रास्ते में कीचड की समस्या का हल किया जाये। नागरिकों ने आवेदन दिया कि रास्ते में पानी भर गया है, जिससे बच्चों एवं बडो को निकलने में कठिनाई हो रही है। नाली नही होने तथा रास्ता कच्चा होने से समस्या उत्पन्न हो रही है।मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में मिलेगा लाभ सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने ललिता बैरवा को पति की मृत्यु पर संबल योजना के तहत अनुग्रह राशि प्रदान किये जाने संबंधी आवेदन पर जानकारी दी गई कि प्रकरण स्वीकृत होकर ईपीओ जारी हो चुका है तथा शीघ्र ही बैंक खाते में दो लाख रूपये की राशि प्राप्त होगी। हितग्राही महिला ने अपने पति स्व. चोमल बैरवा निवासी ग्राम गोठरा की बीमारी से मृत्यु हो जाने से मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था।इसी प्रकार सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा जनसुनवाई के दौरान ग्राम चोडपुर के ग्रामीणों द्वारा पुरानी विद्युत लाइनो को बदले जाने तथा केबलो को ऊची कराये जाने संबंधी आवेदन पर विधुत मंडल के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button