पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन के पास हुए सड़क हादसे में वृद्ध की मौत
अखंडनगर गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर।जिला के रविवार देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन के पास हुए सड़क हादसे में 58 वर्षीय बेचन दुबे की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जानकारी के मुताबिक, अखंडनगर थाना क्षेत्र के दादूपुर निवासी बेचन दुबे पिछले आठ वर्षों से दोस्तपुर स्थित उत्तम मेडिकल स्टोर पर कार्यरत थे। रविवार की रात ड्यूटी समाप्त कर वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान अखंडनगर थाना क्षेत्र के मसूरन मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।राहगीरों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर ले जाया गया, जहां डॉ. नौशाद ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे दो बेटे दुर्गेश (30) और अनुराग (25) को छोड़ गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।