लेखपाल की मिली भगत से नवीन परती पर हो रहा कब्जा, ग्रामीण ने की शिकायत
ग्रामीण के मुताबिक लेखपाल के मिली भगत से हो रहा है अवैध निर्माण

*विमलेश कुमार गौड़ की आवाज लंभुआ*लंभुआ तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिवगढ़ में ग्रामीण द्वारा बार-बार शिकायती पत्र देने के बावजूद भी नवीन प्रति पर हो रहे अवैध निर्माण का काम रुकता हुआ नजर नहीं आ रहा है मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ ग्राम सभा में सड़क के किनारे नवीन परती की गाटा संख्या 1906 नंबर की जमीन मौजूद है जिसकी कीमत करोड़ों में है वहीं इस नवीन परती पर गांव के ही सुभाष गुप्ता व गुप्ता परिवार के अन्य लोग द्वारा लगातार कब्जा करते चले आ रहे हैं। वहीं शिकायती पत्र पर हुए आदेश की माने तो लेखपाल कपिल सिंह द्वारा लगाई गई रिपोर्ट के अनुसार सुभाष गुप्ता को नवीन परती का लाभ दिया गया है। जिस पर शिकायतकर्ता प्रसिद्ध नारायण दुबे का आरोप है कि लेखपाल द्वारा बनाई गई रिपोर्ट भ्रामक है नवीन परती का जो लाभ सुभाष गुप्ता को मिला हुआ है वह व्यक्ति उस जगह पर निर्माण न कर दूसरे भूखंड पर निर्माण कर रहा है जिससे बार-बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया इस संबंध में दीवानी न्यायालय में स्थगन आदेश भी है परंतु लेखपाल की मिली भगत से कहीं अन्यत्र हो रहे निर्माण को रोका नहीं जा सका है किसी दूसरे भूमि चौहद्दी की आड़ में दूसरे जमीन को कब्जा करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है उच्च अधिकारियो के संज्ञान में आने के बावजूद भी यह निर्माण रुक नहीं रहा है लेखपाल की मिली भगत से जहां करोड़ों की बेस कीमती जमीन किसी एक व्यक्ति द्वारा कब्ज कराई जा रही है वहीं पीड़ित प्रसिद्ध नारायण द्विवेदी ने बताया कि कुछ और लोग इसमे जुड़कर अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं।