नवीन अनमोल पोर्टल से अब प्रसूति सहायता योजना का लाभ तत्काल मिलेगा
नवीन अनमोल पोर्टल से अब प्रसूति सहायता योजना का लाभ तत्काल मिलेगा

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से श्योपुर, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवीन अनमोल पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं के नाम सहित पंजीकरण के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत सीएचओ, एएनएम, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर तथा अन्य संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को 5 बैच में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसी क्रम में विजयपुर ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप सिंह सिकरवार ने बताया कि नए अनमोल आरसीएच पोर्टल से गर्भवती महिलाओं का पंजीयन होने पर समय पर जांच एवं टीकाकरण व प्रसव के सही समय की जानकारी मिल सकेगी, जिससे समय पर प्रसव कराया जा सकेगा। इसके साथ ही नवीन अनमोल पोर्टल से अब जननी सुरक्षा योजना, प्रसूति सहायता योजना का भुगतान करने की प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है। जननी व प्रसूति सहायता योजना का भुगतान सीधे बैंक इंटीग्रेशन से किया जाएगा। प्रसव के तुरंत बाद प्रसूति सहायता योजना का भुगतान वर्तमान प्रणाली की तुलना में बहुत तेजी से होगा क्यांे कि प्रसव किश्त भुगतान हेतु प्रसव का अपडेशन 90 दिवस के भीतर ही हो जाएगा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से सबंधित जानकारी अनमोल पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। पोर्टल से किसी भी गर्भवती महिला की मॉनीटरिंग की जा सकेगी। इस पोर्टल के माध्यम से संबंधित एएनएम अपने गॉव व वार्ड की मैपिंग की जांच कर सकेगी यदि मैपिंग में कोई ़ऋटि पाई जाती है तो वह अपनी असंतुष्टि इस एप्लीकेशन के माध्यम से दर्ज कर देगी जो सीधे ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक दिखेगी जिसे सुधारना आसान होगा। उक्त प्रशिक्षण जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस राजपूत, जिला मूल्याकंन एवं अनुश्रवण अधिकारी प्रमोद वर्मा, नूरा फाउण्डेशन से विशाल दुबे द्वारा दिया जा रहा है।