02 दिवसीय प्रवेश स्तरीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

सुल्तानपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो जिले के क्षेत्र में 02 दिवसीय प्रवेश स्तरीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर।माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर के निर्देशानुसार जनसामान्य एवं जरूरतमन्द को त्वरित, सस्ता, सुलभ न्याय/विधिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 19 सितम्बर, 2025 से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर द्वारा चयनित पैरालीगल वालेन्टियर का 02 दिवसीय प्रवेश स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। माननीय अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम, श्री संतोष कुमार-तृतीय एवं अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर, श्री विजय कुमार गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त पैरालीगल वालेन्टियरगण द्वारा उपस्थित होकर प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त श्रीमती भव्या श्रीवास्तव, सिविल जज (प्र०ख०) एफ०टी०सी० जनपद न्यायालय सुलतानपुर, श्री आर०पी० शुक्ला, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, श्री तारकेश्वर सिंह, चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल एवं श्री वी०वी० वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुलतानपुर द्वारा प्रशिक्षणदाता के रूप में समस्त उपस्थित पैरालीगल वालेन्टियरगण को प्रशिक्षित किया गया।