कलेक्टर द्वारा मतदान केन्द्रों का अवलोकन मतदाता पर्ची वितरण की ली जानकारी
कलेक्टर द्वारा मतदान केन्द्रों का अवलोकन मतदाता पर्ची वितरण की ली जानकारी

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र सेकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा क्षेत्र विजयपुर के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया गया तथा बीएलओ से चर्चा कर मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी ली गई। इस अवसर पर रिटर्निग आफिसर विजयपुर मनोज गढवाल, एसडीएम कराहल बीएस श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल द्वारा कराहल विकासखण्ड क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्र. 268 हाईस्कूल गोरस, मतदान केन्द्र क्र. 269 एवं 266 शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोरस, मतदान केन्द्र क्र. 267 शासकीय माध्यमिक विद्यालय गोरस, मतदान केन्द्र क्र. 235 प्राथमिक शाला भवन कलमी एवं मतदान केन्द्र क्र. 233 शासकीय माध्यमिक विद्यालय ककरधा का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर उन्होने मतदान केन्द्रों पर रिकार्डिग एवं वेबकास्टिंग के लिए लगाये गये कैमरो की लोकेशन का निरीक्षण किया साथ ही मतदान दलों के बैठने एवं मतदान बूथ बनाये जाने की व्यवस्था का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होने उपस्थित पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायको को निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। इसके साथ ही उन्होने मतदान केन्द्रों पर अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा भी लिया।कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान उपस्थित बीएलओं से मतदाता पर्चियों के वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा निर्देश दिये कि शत प्रतिशत मतदाताओं को पर्चियों का वितरण किया जायें एवं निर्धारित प्रपत्र में जानकारी संकलित की जाये।