गंगौली गांव में गन्ना के साथ सहफसली खेती का लाभ ले रहे किसान
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी
गंगौली गांव में गन्ना के साथ सहफसली खेती का लाभ ले रहे किसान
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी
भाटपार रानी:बजाज हिंदुस्तान चिनिमिल प्रतापपुर के गन्ना महा प्रबन्धक ने क्षेत्र के एक गन्ना किसान के यहाँ पहुच कर गन्ना के साथ सहफसली मक्का की खेती कर लाभ कमा रहे किसान से फसल के बारे में जानकारी ली।क्षेत्र के गंगौली गांव के किसान व सहकारी समिति प्रतापपुर के पूर्व उपचेयरमैन बलिस्टर सिंह ने अपने खेत मे गन्ना के साथ सहफसली के रूप में गन्ना की भी खेती किए हैं जिससे उनको काफी मुनाफा भी हो रहा है बातचीत के दौरान किसान बलिस्टर सिंह ने बताया कि महंगाई के युग मे किसानों को गन्ना के खेती करना मुश्किल भरा हो गया है जिसको लेकर मेरे मन मे आया कि गन्ना के साथ सहफसली खेती किया जाए जिससे दोहरी फसल के साथ साथ आर्थिक रूप से भी मदद मिलेगा महाप्रबंधक गन्ना रामकुमार शर्मा ने गन्ने के नई उपजाऊ प्रजाति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों ने गन्ने की नई प्रजातियों का परीक्षण कर उन्हें विकसित किया जा रहा है जिससे कम लागत में किसान अधिक मुनाफा कमा सकता है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किसानों को नई तकनीक के साथ आगे आकर गन्ने के साथ सहफसली का भी पैदावार करना चाहिए जिससे किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत हो।