गणतंत्र दिवस पर सेंटतुलसी ग्लोवल स्कूल में विविध कार्य क्रम

गौड़ की आवाज ब्यूरो दीदारगंज-आजमगढ़मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत आमगांव स्थित सेंट तुलसी ग्लोवल स्कूल आमगांव में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण प्रबन्धंक दुर्गेश सिंह के हाथों तिरंगा ध्वज फहराकर मनाया गया।ध्वजारोहण के बाद बच्चों द्वारा राष्ट्र गान, झंडा गीत, देश भक्ती नारा,ड्रमबीट फ्लैगमार्च, वेलकम सांग, हाउस वाईज खेल का फाइनल मैच जैसे कबड्डी,टग आफवार, कृकेट, स्लो सायकल रेस, क्रोकोडायल रेस,सैक रेस,रग्वी ,वालीबॉल आदि खेल बच्चों द्वारा खेला गया। अंत में समारोह के मुख्य अतिथि प्रबन्धंक दुर्गेश सिंह के हाथों विजई छात्रों को प्रशस्तिपत्र, मेडल,तथा ट्राफी देकर उनका हौशला बढ़ाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव, अभिषेक कुमार अस्थाना,रविकांत पटवा,दीपक कुमार मौर्य, मनोज कुमार, आरती मैम,दुर्गा मैम,बबिता मैम,प्रियंका मैम आदि उपस्थित थे।