उत्तर प्रदेश
*जनपद देवरिया में अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी अंकुश एवं गोवंश एवं अन्य पशुओं, मादक पदार्थों आदि के रोकथाम हेतु “तस्करी निरोधक सेल का गठन*
गौंड कि आवाज ब्यूरो चीफ देवरिया

*जनपद देवरिया में अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी अंकुश एवं गोवंश एवं अन्य पशुओं, मादक पदार्थों आदि के रोकथाम हेतु “तस्करी निरोधक सेल” का गठन*
गौड़ कि आवाज ब्यूरो देवरिया
- पुलिस अधीक्षक देवरिया, विक्रान्त वीर के निर्देशन में आज दिनांक 13.02.2025 को जनपद में तस्करी निरोधक सेल का गठन किया गया । जिससे शराब तस्करी,पशु तस्करी व शराब के अवैध परिवहन आदि की रोकथाम व कार्यवाही हेतु जनपद में एक नई शाखा तस्करी निरोधक सेल का गठन किया गया है जिसके नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह एवं तस्करी निरोधक सेल के प्रभारी निरीक्षक सादिक परवेज(सीटीसी सेल प्रभारी) व एसओजी टीम तथा सर्विलांस सेल के समस्त पुलिस कर्मी को नियुक्त किया गया । यह शाखा जनपद में अवैध रुप से गोवंश एवं अन्य पशुओं की तस्करी, मादक पदार्थों/स्वापक औषधियों एवं शराब के अवैध क्रय-विक्रय तथा जनपदीय/अन्तर्जनपदीय व अन्तर्राज्यीय अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही व रोकथाम करना सुनिश्चित करेंगे ।