उत्तर प्रदेश

पुलिस को मिली बड़ी सफलता हत्याकांड का पर्दाफाश चौबीस घंटे के भीतर मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता हत्याकांड का पर्दाफाश चौबीस घंटे के भीतर मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गौड़ की आवाज ब्यूरो संदीप कुमार*कौशाम्बी-:* करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में प्रधान ननकी देवी कल्लू सरोज के बेटे अजय कुमार की रहस्यमय हत्या का मामला महज 24 घंटे में ही सुलझा लिया गया पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन और करारी थाना प्रभारी विनीत सिंह की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने सटीक और तेज कार्रवाई करते हुए मामले की साजिश का पर्दाफाश किया अजय कुमार का शव गांव के पास कुएं के नजदीक पड़ा मिला था, जिसके शरीर पर कपड़े नहीं थे और कई चोटों के निशान थे दिल दहलाने वाली घटना गांव में खौफ और मातम का कारण बनी मां ननकी देवी ने भावुक होकर कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनके बेटे का कोई दुश्मन इस कदर घातक हो सकता है पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल एक टीम गठित की और थाना प्रभारी विनीत सिंह को मामले की छानबीन की जिम्मेदारी सौंपी पुलिस टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की तकनीकी साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी फुटेज के जरिए हत्यारों को पुलिस ने गहनता से काम करते हुए टीम ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किए गए हथियार भी बरामद किए गये अजय कुमार की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है आरोपियों ने अपनी व्यक्तिगत दुश्मनी का बदला लेने के लिए इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया आरोपियों ने पूरी योजना बनाकर उसे मौत के घाट उतार दिया मगर पुलिस की सूझबूझ और तेज़ी से आरोपियों के मंसूबे नाकाम रहे पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर ही हत्यारें को गिरफ्तार कर लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button