पुलिस ने अपहृत दो युवतियों को कोटा से किया बरामद
गौड़ की आवाज़ संवाददाता सोहनपुर देवरिया तारकेश्वर गुप्ता
पुलिस ने अपहृत दो युवतियों को कोटा से किया बरामद
गौड़ की आवाज़ संवाददाता सोहनपुर देवरिया तारकेश्वर गुप्ता
बरियारपुर
अपहृत दो युवतियों को पुलिस ने कोटा राजस्थान से किया बरामद। मंगलवार को अग्रीम कार्रवाई के लिए वन स्टाफ सेंटर भेजी गई ।
थाना क्षेत्र की दो नाबालिग युवतियां पिछले बुधवार को गायब हो गई थी । जिसके बाद दोनों के स्वजनों के तहरीर पर बरियारपुर थाने में गुरुवार को एक महिला सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ । पुलिस गुरुवार को ही युवतियों का लोकेशन ट्रेस होने पर थाने के उप निरीक्षक सत्यप्रकाश यादव और कांस्टेबल अमर सिंह व नीलम यादव युवतियों के स्वजनों के साथ उनके बरामदगी के लिए निकल गये । लखनऊ व दिल्ली और फिर लोकेशन मिलने के बाद ये लोग कोटा पहुंचे। जहां शनिवार को स्थानीय पुलिस की सहायता से कोटा रेलवे स्टेशन से दोनों युवतियां बरामद हो गई । उनकी बरामदगी के बाद कोटा के नान्ता स्थित बाल कल्याण समिति भेजा गया और वहां से स्वजनों द्वारा पहचान करने के बाद पुलिस युवतियों को लेकर बरियारपुर थाने पहुंची। मंगलवार को विधिक कार्रवाई के बाद दोनों युवतियों को वन स्टाफ सेंटर देवरिया भेजा गया है ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कंचन राय ने कहा कि दोनों युवतियों की बरामदगी के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए अग्रीम कार्रवाई के लिए दोनों को वन स्टाफ सेंटर भेजा गया है ।