
खेत मेंआग से डंठल समेत खड़ी फसल जला
- भाटपार रानी देवरिया बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग में अज्ञात कारणों लगी आग से लगभग 15 बीघा डंठल समेत कुछ खड़ी फसल रविन्द्र मिश्र मंटू मिश्र एक महिला का फसल गेहूं जल कर राख हो गया। लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। जिससे बड़ी आगजनी टल गई।