लंभुआ में आधी सर्दी बीतने के बाद शुरू हुआ कंबल वितरण, ग्रामीणों में रोष
लंभुआ में आधी सर्दी बीतने के बाद शुरू हुआ कंबल वितरण, ग्रामीणों में रोष

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर के लंभुआ तहसील में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। सर्दी का मौसम आधा बीत जाने के बाद बुधवार को तहसील प्रशासन ने गरीबों और असहायों के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। इस देरी से वितरण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया।ग्रामीणों का आरोप है कि तहसील प्रशासन की ओर से समय पर सूचना न देने के कारण कई जरूरतमंद लोग कंबल से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि लेखपाल अपने चहेतों को कंबल का वितरण कर देते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार गरीबों की मदद के लिए बड़ी धनराशि खर्च करती है, लेकिन अधिकारियों की कार्यप्रणाली से सरकार की छवि खराब हो रही है।कार्यक्रम में स्थानीय विधायक प्रतिनिधि पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी मंजुल मयंक, तहसीलदार देवानंद तिवारी, नायब तहसीलदार अभय राजपाल और रूबी यादव समेत कई अधिकारी मौजूद थे। लेखपाल संदीप वर्मा, रिंकू पाल और सुरेश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कंबल लेने के लिए पहुंचे थे।ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकार और जनप्रतिनिधियों को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो, इसके लिए उचित कदम उठाने चाहिए।