एलटीटी-गोरखपुर समेत कई प्रमुख ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी, यात्रियों को रखना होगा ध्यान
एलटीटी-गोरखपुर समेत कई प्रमुख ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी, यात्रियों को रखना होगा ध्यान

सुल्तानपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र स्टेशन से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों के समय में रेलवे प्रशासन ने महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इन बदलावों में एलटीटी-गोरखपुर, एलटीटी-बलिया, आनंद विहार-जबलपुर, दिल्ली-अलीपुरद्वार और बांद्रा टर्मिनस-गुवाहाटी समेत कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।नए समय सारिणी के अनुसार, एलटीटी-गोरखपुर (15017) सुबह 7:55 बजे आएगी और 8:20 बजे रवाना होगी। एलटीटी-बलिया (11071) दोपहर 3:50 बजे पहुंचकर 4:15 बजे प्रस्थान करेगी। आनंद विहार-जबलपुर (12488) का आगमन शाम 4:55 बजे और प्रस्थान 5:00 बजे निर्धारित किया गया है।दिल्ली-अलीपुरद्वार (15484) शाम 5:40 बजे पहुंचकर 5:45 बजे रवाना होगी। सोमवार को चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15631) रात 9:25 बजे आएगी और 9:35 बजे प्रस्थान करेगी। सोमवार और बुधवार को चलने वाली एलटीटी-अयोध्या (22129) सुबह 8:35 बजे पहुंचकर 9:00 बजे रवाना होगी।वापसी मार्ग में, गोरखपुर से एलटीटी जाने वाली ट्रेन (15018) दोपहर 3:50 बजे आएगी और 4:10 बजे रवाना होगी। भुसावल-एलटीटी (11072) शाम 7:10 बजे पहुंचकर 7:35 बजे प्रस्थान करेगी। अयोध्या-एलटीटी (22130) का आगमन शाम 6:00 बजे और प्रस्थान 6:25 बजे निर्धारित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना इन नए समय के अनुसार बनाएं।