उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में विकास कार्यों/50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से हुई आयोजित।

सुलतानपुर 15 फरवरी/जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि की उपस्थिति में की गयी।जिलाधिकारी महोदय द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत नई सड़कों का निर्माण, सड़को का अनुरक्षण, श्रम एवं सेवायोजन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की रैंकिग में गिरावट होने पर सभी को सख्त निर्देश दिये गये कि अगले माह की बैठक से पूर्व अपनी-अपनी रैंक में सुधार लायें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा आवास विकास परिषद के अधिशाषी अभियन्ता को विद्युत कनेक्शन का स्टीमेट विलम्ब से प्रस्तुत करने व पिछली बैठक की कार्यवाही का अनुपालन न किये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा यूपी नेडा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, बेसिक शिक्षा, पर्यटन, जल जीवन मिशन, सेतु निर्माण, लोक निर्माण विभाग, ओ0डी0ओ0पी0, कन्या सुमंगला योजना, पंचायती राज विभाग आदि विभागों की सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्रगति समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागाध्यक्षों/कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि यदि किसी का जमीन विवाद, फारेस्ट क्लीयरेन्स व विद्युत आदि से सम्बन्धित कोई समस्या हो, तो उसे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायें।जिलाधिकारी महोदय ने विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उचित पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित कार्यदायीे संस्थाओं यथा-यूपीपीसीएल, सिडको, सीएलडीएफ, राजकीय निर्माण निगम आदि के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्यों को ससमय गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि पूर्ण परियोजनाओं को सभी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए यथाशीघ्र हैंडओवर कराना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button