चाय की दुकान पर बैठे युवक पर जानलेवा हमला: तीन लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर

चाय की दुकान पर बैठे युवक पर जानलेवा हमला: तीन लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर
सुल्तानपुर के मोतिगरपुर में एक चाय की दुकान पर बैठे युवक पर लाठी-डंडों से लैस तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना में 24 वर्षीय शाहिद शेख गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के ढेमा गांव में हुई, जहां शनिवार को शाहिद शेख अपनी दुकान से निकलकर पास की दुकान पर चाय पीने गए थे। इसी दौरान तीन युवक लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे और अचानक शाहिद पर हमला कर दिया। हमले में शाहिद के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।सूचना मिलते ही पीआरबी-4446 मौके पर पहुंची और घायल शाहिद को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया।थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित की शिकायत मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।