गणतंत्र दिवस 2025 की तैयारियों पर जिला प्रशासन ने की समीक्षा बैठक, महादलित टोलों में झंडोतोलन का निर्देश
गणतंत्र दिवस 2025 की तैयारियों पर जिला प्रशासन ने की समीक्षा बैठक, महादलित टोलों में झंडोतोलन का निर्देश

गौड़ की आवाज, ब्यूरो चीफ रोहतास। गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर होने वाले समारोह की तैयारियों के लिए जिला पदाधिकारी, गया डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत जिला सामान्य शाखा सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर चर्चा से की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी गांधी मैदान में झंडोतोलन गया जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा किया जाएगा, इसके बाद गांधी मंडप, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय और अन्य स्थलों पर विधिवत झंडोतोलन होगा।जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस बार भी महादलित टोलों में झंडोतोलन के लिए जाएं। जिला कल्याण पदाधिकारी को नए महादलित टोलों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया ताकि सभी पदाधिकारी वहां गणतंत्र दिवस मना सकें। मुख्य समारोह हरिहर सुब्रहमणियम स्टेडियम में होगा, जहां विभिन्न सरकारी विभागों, संस्थाओं और स्कूलों द्वारा झांकियां निकाली जाएंगी। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियों को शामिल करने का निर्देश दिया।झांकियों के चयन के लिए उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सहित अन्य पदाधिकारियों की एक समिति गठित की गई है। यह समिति झांकियों की क्रमबद्धता और समय सीमा भी तय करेगी। जल जीवन हरियाली, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, खेल मसाला, लेमन ग्रास और मशरूम खेती, मद्य निषेध, श्रवण श्रुति, रोड सेफ्टी, और जीविका की योजनाओं पर आधारित झांकियां इस बार प्रमुख आकर्षण होंगी।गांधी मैदान के मंच को अधिक विकसित करने की आवश्यकता जताई गई ताकि संबंधित पदाधिकारी वहां बैठ सकें। नगर आयुक्त को गांधी मैदान की सफाई और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, जबकि सिविल सर्जन को एम्बुलेंस की व्यवस्था करने को कहा गया। इस वर्ष भी गांधी मैदान में फैंसी क्रिकेट मैच प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। डीएम ने यातायात डीएसपी को यातायात रूट प्लान तैयार करने का निर्देश दिया।बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, निदेशक डीआरडीए, वरीय उप समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।