नगर पंचायत कुदरा में अतिक्रमण की समस्या बनी नासूर अधिकारी द्वारा सिर्फ आश्वासन
नगर पंचायत कुदरा में अतिक्रमण की समस्या बनी नासूर अधिकारी द्वारा सिर्फ आश्वासन

गौड़ की आवाज, ब्यूरो प्रमुख कैमूर, बिहार।ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बने हुए करीब चार साल होने को है लेकिन सुविधाओं के नाम पर ना कुछ मिला ना हीं बदलाव हुआ। नगर विकास एवं आवास विभाग ने फरवरी 2021 में ही अधिसूचना जारी कर दी थी। अप्रैल 2022 तक परिसीमन का कार्य पूर्ण हुआ तो दिसंबर 2022 में पुर्ण हुए नगर निकाय चुनाव के नवनिर्वाचित प्रत्याशी भी कोई सार्थक पहल नहीं किए ऐसा स्थानीय लोगों का कहना है।बल्कि इससे पहले चिलबिली पंचायत के सरपंच द्वारा रूट निर्धारण और जाम से निजात की सार्थक पहल की गई याद आती है। टैक्स लेने में आगे और सुविधाओं पर ध्यान नहीं देने का भी आरोप लगता रहा है। अतिक्रमण, जल जमाव से निजात व प्रकाश की व्यवस्था संबंधी शिकायतों पर सिर्फ मौखिक रूप से आश्वासन ही मिलता है। लालापुर, सकरी, कुदरा बाजार सहित नगर पंचायत के क्षेत्र में अतिक्रमण से जाम लगने और रास्ता संकीर्ण होने की शिकायत पर विगत दिनों कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जनवरी के पहले सप्ताह में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर बाजार में अतिक्रमित रास्ते को खाली कराने का आश्वासन दिया गया था लेकिन यह बातें भी सिर्फ हवा हवाई निकली। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी उजाली राज का पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी मैं छुट्टी पर हूं। छुट्टी बाद आने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।