राष्ट्रीय खबरें

पार्वती-काली सिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना का भूमिपूजन 17 दिसंबर को

पार्वती-काली सिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना का भूमिपूजन 17 दिसंबर को

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से माननीय प्रधानमंत्री जी जयपुर में करेंगे भूमिपूजन
मेंला ग्राउंड में आयोजित किसान सम्मेलन में होगा सीधा प्रसारण माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पार्वती-काली सिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना का भूमिपूजन जयपुर राजस्थान में 17 दिसंबर को किया जायेगा। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण परियोजना क्षेत्र के लाभान्वित जिलो में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम सहित लाभान्वित ग्रामों में किया जायेगा। श्योपुर जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम मे 17 दिसंबर को मेला मैदान श्योपुर पर होगा। इस परियोजना में मध्यप्रदेश के श्योपुर सहित उज्जैन, गुना, शिवपुरी, भिण्ड, मुरैना, सीहोर, शाजापुर, देवास, राजगढ, मंदसौर, आगर-मालवा एवं इंदौर जिले शामिल है। इस परियोजना से श्योपुर जिले के 288 गांव लाभान्वित होगे, जिसमें चंबल नहर के 278 तथा परियोजना अंतर्गत बनने वाले कटीला डैम से विजयपुर क्षेत्र के 10 ग्राम गसवानी, कीजरी, सांगरपुर, ऐटा, बडौदा खुर्द, नयागांव, मोहनपुर, डोगरपुर, बैचाई एवं बडौदा कलां शामिल है। प्रदेश के 13 जिलो के लगभग 2100 गांव में उक्त परियोजना अंतर्गत सिंचाई, पेयजल एवं उद्योगो के लिए जल उपलब्धता होगी।
इस संबंध में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक कर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई है। उन्होेने कहा कि उक्त कार्यक्रम के तारतम्य में 17 दिसंबर को मेला मैदान श्योपुर में किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। इसके साथ ही 15 से 25 दिसंबर तक परियोजना से लाभान्वित ग्रामों में जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। उन्होने कहा कि जन अभियान परिषद, एनआरएलएम, महिला बाल विकास विभाग तथा पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से सभी ग्रामों में राम जल सेतु कलश यात्राएं तथा प्रभात फेरियां का आयोजन किया जाये। इसी प्रकार संबंधित ग्रामों के विद्यालयों में जल आधारित चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन करने एवं महाविद्यालयो में जल पर केन्द्रीत जल संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिये गये साथ ही कृषि विभाग को निर्देश दिए कि दो तीन ग्रामो के किसानों को एकत्रित कर फसल संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किये जायें।उल्लेखनीय है कि परियोजना अंतर्गत 1870.60 करोड की लागत से चंबल दाहिनी मुख्य नहर के सुदृढीकरण तथा मोडरनाईजेशन किया जायेगा, जिससे चंबल कंमाड क्षेत्र के श्योपुर जिले के 278 गांव लाभान्वित होंगे।बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल, प्राचार्य महाविद्यालय डॉ एसडी राठौर, प्राचार्य डॉ ओपी शर्मा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन आरएन शर्मा, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, डीपीएम एनआरएलएम एसके मुदगल, जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक नेहा सिंह, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक विनोज चतुर्वेदी, खेल अधिकारी अरूण सिंह चौहान, कार्यपालन यंत्री पीएचई शुभम अग्रवाल आदि अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम स्थल का अवलोकन
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा बैठक के उपरांत अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल मेला मैदान श्योपुर का अवलोकन किया गया तथा अधिकारियों को विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिये गये। उल्लेखनीय है कि मेला मैदान श्योपुर पर 17 दिसंबर को किसान सम्मेलन का आयोजन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button